सांवेर विधानसभा में महेंद्र हार्डिया ने तुलसी सिलावट के लिए मांगे वोट
इंदौर। आज विधायक महेंद्र हार्डिया ने सांवेर विधानसभ के ग्राम शक्करखेड़ी,कैलोद हाला में मतदाताओं से सघन संपर्क कर बैठकें ली। उक्त जानकारी बीजेपी के युवा नेता महेश जोशी ने दी। उन्होंने बताया महेंद्र हार्डिया ( बाबा) ने घर घर वरिष्ठों से संपर्क किया। गाँव के लोगो ने ही बताया वहां पुल का निर्माण बाबा ने कराकर गांववालों को राहत दी थी, अब पुनः उनके आह्वान पर हम अपने यहां से बीजेपी को ही वोट देंगे।। बाबा ने कल 8 अक्टूबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के निमित्त बैठक लेकर कार्यकर्ताओ को कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में सभी को सम्मिलित करने का आह्वान किया। इस अवसर पर महेंद्र हार्डिया ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं रतन पंवार ,युनुस खान चंदू भैया विजय पंवार अनवर खान आदि को बीजेपी की सदस्यता भी दिलाई। कार्यक्रम में बीजेपी के नेता जीवन पंचोली, उदय सिंह,हरिसिंह,जितेंद्र डोडिया,सुनील डोडिया,बहादुर जायसवाल, विक्रम सिंह,सुदान सिंह,देवानंद कीर,करतार सिंह,प्रवीण सोलंकी आदि कार्यकर्ता विशेष रूप से सम्मिलित हुए।