हातोद के समाज सेवी एवं जननायक कमल गोस्वामी राष्ट्रीय अटल गौरव अवार्ड के लिए नामांकित

 मुख्यमंत्री करेंगे भोपाल में सम्मानित

सैकड़ो बुजुर्गो एवं जरूरत मंद लोगो को आंखों की रोशनी वापस लौटने वाले एवं हातोद में बुजुर्गों के बीच नेत्र सहायक के रूप में प्रसिद्ध जननायक श्री कमल गोस्वामी जी को वर्ष 2021 का अटल गौरव अवार्ड से समानित किया जा रहा है। यह सम्मान उन्हें माननीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज जी चौहान द्वारा नेत्र रोग निदान के छेत्र में उत्क्रष्ट कार्य करने के लिए दिया जा रहा है।

ज्ञात रहे कि श्री कमल गोस्वामी जी को हातोद देपालपुर एवं आस पास के छेत्र में बुजुर्गों के आंखों की रोशनी के रूप में जाना जाता है। समाज के एक वर्ग को अंधेरे से उजाले की और ले जाने वाले ओर हज़ारो लोगो की आंखों की रोशनी वापस लौटने वाले श्री गोस्वामी जी को यह सम्मान दिया जाना वास्तव में समाज एक वर्ग का सम्मान है जिसने संसाधनों की कमी होने के वावजुद काबिले तारीफ काम कर समाज के सैकड़ो लोगो के जीवन मे रोशनी का उजाला किया है।

श्री कमल गोस्वामी जी ने अब तक लगभग 10000 से ज्यादा जरूरत मंदो की आंख की रोशनी लौटाई है। वो जन जागरूकता के लिए हमेशा कैम्प एवं जागरूकता शिविर लगाते रहते है।

उन्हें पूर्व में भी राष्ट्पति एवं प्रधानमंत्री जी के द्वारा पुरुस्कारो एवं सम्मानों से अलंकरत किया जा चूका है। अरविंदो हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर विनोद भंडारी जी और डॉक्टर मंजूश्री भंडारी का समय-समय पर मार्गदर्शन मिला अभी अरविंद हॉस्पिटल में कार्यरत हैं ।